सौर सुजला योजना :-
यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा कृषको को ससक्त बनाने के लिए इस योजना को चालू किया गया था, इस योजना की शुरुआत 01 नवम्बर २०१६ से प्रारम्भ किया गया था | इसके तहत 03 एवम् 05 एच पी पम्प प्रदान करने का प्रावधान है | सरकार द्वार रियायती दर पर यह उपलब्ध करायी जाती है |
सौर सुजला योजना का संचालन :-
इस योजना का संचलान छतीसगढ़ राज्य क्रेडा द्वारा किया जा रहा है | इस योजना के तहत हितग्राही का चयन हितग्राही का चयन कृषि विभाग द्वारा किया जाता है | इस योजना के तहत 2 लाख से अधिक सोलर पम्पों की स्तपना की जा चुकी है |
सौर सुजला योजना के तहत वितरित पम्पों की छमता एवं प्रकार :-
इस योजना के तहत 03 एवं ०५ एचपी छमता के सब्मार्सिबल एवं सरफेस सोलर पम्पों की स्थापना की रही है साथ ही स्थापनाकर्ता कम्पनी द्वारा सयंत्र में टूट-फूट एवं चोरी / छतिग्रस्त होने पर 05 वर्षीय बीमा का प्रावधान है |
सौर सुजला योजना के तहत हितग्राही का अंशदान राशि :-
सोलर पम्प की स्थापना हेतु लाभार्थी द्वारा देय अंशदान राशि का वर्गवार विवरण निम्नुसार है -
1 टिप्पणियाँ
हेलो porte ji
जवाब देंहटाएं