सिरपुर का प्राचीन नाम श्री 4th है जिसका अर्थ है समृद्धि की नगरी रायपुर से संबलपुर जाने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर आरंग के पश्चात आगे की ओर 24 किलोमीटर के बाद दाएं और मौत है 16 किलोमीटर पर सिरपुर स्थित है प्राचीन दक्षिण कौशल प्रदेश की राजधानी रही सिरपुर को चीनी यात्री ह्वेनसांग ने देखा था
लगभग 1100 वर्ष पुराना पुनीता* ईटों से निर्मित लक्ष्मण मंदिर राम मंदिर गंधेश्वर मंदिर और बुद्ध विहार सिरपुर के विशेष आकर्षण हैं छठी से 10 वीं शताब्दी के मध्य यह गंधेश्वर मंदिर तथा बौद्ध विहार सिरपुर के विशेष आकर्षक हैं छठी से दसवीं शताब्दी के मध्य यह स्थल बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण केंद्र था यह प्राचीन सड़क पूरी पांडू वंशी राजाओं की राजधानी थी।
0 टिप्पणियाँ