मल्हार बिलासपुर जिले में स्थित पुरातात्विक महत्व का एक गांव है जिला मुख्यालय बिलासपुर से 32 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में जोंधरा मार्ग पर स्थित है भारतवर्ष में 52 सिद्ध शक्तिपीठ है उसमें से 91 शक्तिपीठ मल्हार मैं स्थापित है
मल्हार में उत्खनन से प्राप्त पातालेश्वर देवरी मंदिर में डिंडेश्वरी मंदिर दर्शनीय है धनेश्वरी मंदिर विश्व विख्यात हो चुका है इस मंदिर का जिर्णोध्दार सन 1954 में किया गया मंदिर के अंदर एक पहुंचे संगमरमर के आसन पर स्थापित विग्नेश्वरी देवी की प्रतिमा मूर्तिकला का सर्वोत्तम नमूना है यह प्रतिमा अत्यंत कीमती शुद्ध काले ग्रेनाइट से बने हैं प्रतिमा की यह विशेषता है कि उसमें किसी कठोर वस्तु का आघात करने पर ठन ठन के ध्वनि उत्पन्न होती है मल्हार में देश की प्राचीनतम चतुर्भुज विष्णु प्रतिमा भी देखी जा सकती है मल्हार में एक संग्रहालय भी है जिसमें वैष्णव सेव व जैन संप्रदाय की प्रतिमाएं रखी हुई है इस स्थान पर ऐसा पूर्व तीसरे से 12वीं शताब्दी तक के अवशेष मिले हैं मल्हार जाने के लिए परिवहन की बसें उपलब्ध है हटाने के लिए निर्माण विभाग का विश्राम गृह है।
0 टिप्पणियाँ