Header Ads Widget

करमा गीत

करमा गीत का अर्थ है, करमा का गीत इस गीत को नए पर्व का गीत भी कहा जा सकता है क्योंकि इसे नई फसल आने की खुशी में गाया जाता है राज्य के विभिन्न अंचलों में अलग-अलग प्रकार के करमा गीत प्रचलित हैं सामान्यता या गीत स्त्री और पुरुषों दोनों में गाया जाता है विशेष रूप से यह महिलाओं में अधिक लोकप्रिय हैं इस गीत के साथ एक कहानी का प्रचलन है एक बार बहुत दिनों तक वर्षा न होने के कारण फसल सूखने लगे थे अकाल पड़ने की आशंका से लोग चिंतित हो गए थे उस समय कर्मा नाम के एक व्यक्ति ने करमचंद भगवान की पूजा की थी उसकी पूजा से प्रसन्न होकर इंद्रदेव ने मूसलाधार वर्षा के थे इस वर्ष से खूब अच्छी फसल हुई तब लोग झूम झूम कर गाने लगे इस गीत के द्वारा समय-समय पर इतिहास पुराणों से संबंधित भाव भी व्यक्त किए जाते हैं राम और सीता जी की मान्यता छत्तीसगढ़ में लोक नायक के रूप में है इसी प्रकार के एक गीत में राम सीता का वर्णन किया गया है 


कहां हो हाय सीता हमारी है 
राम रावण ने चुराई सीता हमारी है रे 
ए ठंडो है पानी गरम रख लाए आहा हो सीता हमारी हे 
राम रावण ने चुराई सीता हमारी हे 
राम ए पीर पिथोरा पितांबर धोती पीतांबरा धोती 
आहा हो सीता हमारी है राम रावण ने चुराए सीता हमारी है रे 
 चुनचुन चावल की भोजन लगाए ओ भोजन लगाएं आहा हो सीता हमारी है 
रावण ने चुराए सीता हमारी हे 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ