Header Ads Widget

करसाना पाटा

करसाना फाटा यह घोटूल का अनियमित मनोरंजन प्रधान गीत है इसमें एक दूसरे को चढ़ाया जाता है साथ ही व्यावहारिक शिक्षा अथवा प्रेम पूर्वक त्रिया चरित्र की जानकारी दी जाती है इसके अलावा खेल खेल में अन्य कई प्रकार के गीत भी गाए जाते हैं कृष्णा पाठक दरअसल बच्चों का नृत्य गीत है जिससे घोटूल में भी अपना लिया गया है इसमें चकरा कार नृत्य करते हुए लड़कियां गीत गाती है जैसे घोटूल के नाम से संबोधित करते हुए कहती हैं 


 तुम्हारा आदमी भोकवा है 
 तुम को देख कर भाग जाएगा 
 नदी में कूद जाएगा भूखा आदमी है 
 उसे बुद्धू बनाना है तुम उसे खाने के समय कहना 
 मैं नहीं खाऊंगी 
वह भूखा आदमी है 
वह आदमी इतने में ही परेशान हो जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ