Header Ads Widget

सीता बेंगरा गुफा

सीता बेंगरा गुफा सरगुजा जिले की रामगढ़ की पहाड़ी पर यह गुफा पत्थरों को काट काट कर तथा तराश कर निर्मित की गई है कहां जाता है कि महाकवि कालिदास ने इस पहाड़ी पर प्रवास करते हुए महाकाव्य मेघदूत की रचना की थी इस गुफा के निकट है जोगीमारा गुफा से जो अभिलेख प्राप्त हुआ है उसके अनुसार प्राचीन काल में यह एक नाट्य मंडप था जिसमें सूतनुका नामक देवदासी अपना कला प्रदर्शन किया करते थे इस अभिलेख की लिपि के आधार पर इस स्थल का निर्माण काल दूसरे शताब्दी ईसा पूर्व पूर्व निर्धारित किया जाता है इस रमणीय स्थान पर प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष द्वितीया को संस्कृत नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ